नगर परिषद और राजस्व अमले ने शासकीय जमीन से व्यवसायियों का अतिक्रमण हटाया

सुवासरा. व्यवसायियाें द्वारा सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से अतिक्रमण कर सामान रखने पर पुलिस व राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है। अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। व्यवसायियाें का कहना है कि छोटे-मोटे अतिक्रमण हटाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। भूमाफिया को बचाया जा रहा है। उनका कहना है कि बड़े अतिक्रमणकर्ताओं को तो अब तक प्रशासन द्वारा नोटिस तक जारी नहीं किए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि नगर के रुनिजा रोड पर एक शासकीय चिकित्सक द्वारा अवैध रूप से नर्सिंग होम निर्माण का मामला सामने आया था। चिकित्सक द्वारा तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से भवन तान दिया गया। चिकित्सक डॉ. आरएस जौहरी ने 3600 वर्गफीट जमीन पर मकान और निजी नर्सिंग होम बना रखा है। नगर परिषद द्वारा केवल 2700 वर्गफीट भूमि पर निर्माण की अनुमति दी है। इसका पंचनामा पटवारी द्वारा करीब 2.5 साल पहले बनाया गया था। इसी तरह भूमाफिया अजीत जैन ने शासकीय जमीन पर 9 पक्की दुकानों का निर्माण कर लिया है।


बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था नर्सिंग होम, विधायक की शिकायत पर हुई थी जांच
चिकित्सक के निजी अवैध नर्सिंग होम पर कुछ समय पहले विधायक हरदीपसिंह डंग की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया था और डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई थी। प्रशासन ने कार्रवाई में कई खुलासे किए थे। इसमें वे बिना लाइसेंस के नर्सिंग होम का संचालन, शासकीय अस्पताल के लेखा-जोखा रजिस्टर और शासकीय कर्मचारियों से अपने क्लीनिक पर काम करवाने जैसे मामलों में दोषी पाए गए थे। इसके बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया था।


कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया है


चिकित्सक के अतिक्रमण मामले में मेरे द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से भी कोई निर्देश नहीं मिले हैं। सोमवार को कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया है।
सुनील डावर, तहसीलदार, सुवासरा